विवाह में यदि कोई बाधा आ रही हो....
यदि आपके विवाह में कोई बाधा आ रही है तो आप ये उपाय जरूर करे
- अपनी सहेली या रिस्तेदार द्वारा शादी मर पहना गया जोड़ा कुछ देर के लिए पहन ले।
- गुरुवार के दिन अनार के पौधे की पूजा करनी चाहिए और इसके पुष्प को भगवान शिवजी को अर्पित करना चाहिए
- जब किसी अन्य की शादी से जुड़े समारोह मर जाये और वहा मेहंदी लग रही हो तो अपने हाथो में थोड़ी सी लगवा ले।
- विवाह में विलब का कारण राहु हो तो शनिवार के दिन बहते हुए जल में एक नारियल को प्रवाहित करना चाहिए।
- रिश्ते की बात चलने पर जब भी लड़की-लड़का को मिलवाया जाये तो उन्हें दक्षिण दिशा में बिठाये।
आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे पूछ सकते है...............