ads

जून के महीने में गंगा दशहरा और निर्जला एकदशी समेत पड़ेगे ये प्रमुख व्रत और त्योहार

जून के महीने में गंगा दशहरा और निर्जला एकदशी समेत पड़ेगे ये प्रमुख व्रत और त्योहार 

जून का महीना शुरू हो चूका है और हिन्दू पंचाँग के अनुसार जून  का आरम्भ ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि होगी।


जून का महीना शुरू हो चूका है और हिन्दू पंचाँग के अनुसार जून  का आरम्भ ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि होगी। हिन्दू धर्म में जेष्ठ माह का विशेष महत्व होता है। इस माह में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है इसलिए इन दिनों में कई ऐसे व्रत और त्योहार आते है जो जल संरक्षण का सन्देश देते है। इस महीने में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है जो जल को बचाने का सन्देश देते है। इस महीने में भगवान विष्णु को समर्पित दो एकदशी आती है।  इसके अलावा हनुमानजी की आराधना का पर्व बड़ा मंगल भी मनाया जाता है। इसके अलावा ज्योतिष नजरिये से जून माह काफी अहम् है। 

Read More - घर में रहेगी सुख-शांति करे ये उपाय हिंदी में 

जून के महीने में प्रमुख व्रत और त्योहार 

02 जून , गुरुवार - रंभा तृतीया 

09 जून , गुरुवार - गंगा दशहरा 

11 जून , शनिवार - निर्जला एकदशी , गायत्री जयंती 

12 जून , रविवार - प्रदोष व्रत 

14 जून , मंगलवार - संत कबीर जयंती , वट सावत्री व्रत (पूर्णिमा अनुसार होगा)

17 जून , शुक्रवार - शंकष्ठी चतुर्थी व्रत 

24 जून , शुक्रवार - योगोनि एकदशी 

27 जून , सोमवार - मासिक शिवरात्रि व्रत 

28 जून , मंगलवार - दर्श अमावश्या 

30 जून , बृहशपतिवार - आषाढ़ नवरात्री प्राम्भ 

All Govt. Jobs Best Online Apply Portal , Admit Card Download, Result Download 

गंगा दशहरा 

हिन्दू धर्म में गंगा का विशेष महत्व होता है। पंचांग की गणना के अनुशार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। इस बार गंगा दशहरा 09 जून गुरुवार को है। मान्यता के अनुसार इस दिन पर ही माँ गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था।  गंगा दशहरा पर सभी पवित्र नदियों में स्नान , दान और जप करने की परम्परा है। 

निर्जला एकदशी 

एकदशी का व्रत हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है।  शुक्ल और कृष्ण पक्ष में एकदशी का व्रत आता है।  इस माह ज्येष्ठ सुकल पक्ष में निर्जला एकदशी रखा जायगा।  जो इस बार 11  जून को है। इस व्रत में बिना जल ग्रहण किये पुरे दिन एकदशी का व्रत रखा जाता है।  इस तिथि पर भगवन विष्णु की उपासना की जाती है। मान्यता है की इस व्रत को करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है 

जून महीने के ग्रह गोचर 

जून के महीने में कील पांच महत्वपूर्ण ग्रहो का गोचर होगा 

Official YouTube Channel 

मासिक राशिफल देखे 


प्रिय उपयोगकर्ता , आपको ये वेबसाइट (शिवाय ज्योतिष) कैसी लगी हमें कमेंट में बताये , ताकि आपके लिए रोजाना अच्छी जानकारी लेकर आये। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section