कर्जा मुक्ति का साधारण टोटका
आटे मे गुड़ डालकर तालाब में 40 दिन तक गोलिया बना कर मंगलवार को मछलियों को खिलाये तो कर्ज से मुक्ति मिलती है
एक पिली कोड़ी और हारसिंगार की तीन इंच के बराबर जड़ को एक पीले रंग के कपडे में ताबीज बनाकर धारण करने से व्यक्ति के कर्ज निवारण होने लगता है इससे व्यक्ति को अच्छी आय साधन प्राप्त होने लगता है तथा कर्ज से निवृतिया संभव है
ऋण से मुक्ति व दुबे हुए धन की वसूली
घर दुकान अथवा कार्यालय में गाय के आगे खड़े होकर बंसी बजाते हुए भगवान कृष्णा का चित्र रखने पर कर्जा नहीं चढ़ता और डूबने की संभावना भी नहीं होतीं
भगवान् शिव पर नित्य प्रातः जल चढ़ाने ,व ,प्रत्येक सोमवार को दीपक जलाने और प्रदोष का व्रत करने से ऋण से शीघ्र ही मुक्ति मिल जाती हैं
यदि गृह खराब होने के कारण आर्थिक तंगी है और कर्ज नहीं चूका पा रहे है तो उस ग्रह की शांति के लिए भी प्रयास अवश्य करे
Read More :- गृह प्रवेश के सभी शुभ मुहूर्त जनवरी से दिसम्बर 2022 तक
Read More :- बुरा सवप्न आये तो क्या करे और रुका हुआ धन वापस मिल
आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे पूछ सकते है...............